बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जाड़ौल में रविवार की रात आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर मां बेटे पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। सिर में डंडा लगने से वृद्ध महिला का सिर सड़क में जा लगा। जिला अस्पताल लेकर पहुंचे चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र ने छह आरोपियों को नामजद करते हुए खानपुर थाने में तहरीर दी है। गांव जाड़ौल निवासी स्वर्गीय गणपत जाटव की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी अपने बेटे विजय उर्फ बॉबी जाटव के साथ घर पर थी। विजय बुलंदशहर स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत है। रात करीब 9 बजे गांव के ही युवक ने विजय को कॉल कर धमकी दी। विजय ने घर आकर बात करने की बात कहकर कॉल काट दी। पांच मिनट बाद आधा दर्जन दबंग एकत्रित होकर विजय के घर पर पहुंचे और दबंगों ने विजय को देखते ही हमला...