बागपत, सितम्बर 25 -- जनपद न्यायधीश के साथ जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला कारागार बागपत का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और 70 वर्ष से अधिक आयु के बंदियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। चिकित्सक को उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार, जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बुधवार को जिला कारागार बागपत का संयुक्त निरीक्षण किया। अधिकारियों ने महिला बैरक, चिकित्सालय, पाकशाला और हाई सिक्योरिटी बैरक का भी गहन निरीक्षण किया। महिला बंदियों से उनके खानपान एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा बच्चों से स्नेहपूर्वक वार्ता की गई। जिला जज ने निर्देश दिया कि जिन महिला बंदियों को अधिवक्ता उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें नि:शुल्क व...