कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर। फजलगंज में वृद्ध पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित रचित सिंह निवासी कच्ची मडैया काकादेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुंडन संस्कार के दौरान डीजे पर डांस करने के विरोध में वृद्ध पर फायरिंग की थी। पुलिस इस मामले में तीन आरोपितों पहले ही मुठभेड़ के बाद जेल भेज चुकी है। शास्त्री नगर निवासी दीपक के बेटे कार्तिक का नौ अप्रैल 2025 को मुंडन संस्कार कार्यक्रम था। इस दौरान वह घर के पास ही टेंट लगाकर कार्यक्रम कर रहे। कार्यक्रम में डीजे पर घर की महिलाएं डांस कर रही थी, तभी इलाके का रिषी ठाकुर अपने साथियों के साथ आकर डीजे पर डांस करने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपित गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। देर रात आरोपित रिषी साथी पंकज ठाकुर, प्रफुल्ल बाजपेय...