मैनपुरी, मई 12 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी छपट्टी में दुकान पर बैठे वृद्ध पर युवक और उसके साथियों ने जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल होने पर लोग जमा हुए तो आरोपी भाग निकले। युवक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। घायल वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी छपट्टी निवासी अंकित पुत्र रामगोपाल ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके 74 वर्षीय पिता रामगोपाल पुत्र स्व. छदामीलाल मोहल्ले में ही स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी सिटी पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित काका ढाबा के मालिक का बेटा शिव अपने दोस्तों के साथ आया और उसके पिता पर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके मुंह से खून निकलने लगा। मो...