गंगापार, जुलाई 21 -- चौकी गांव का एक वृद्ध ग्राम प्रधान की से आजिज आ चुका है। भुक्तभोगी बृद्ध मेजा थाने पहुंच प्रधान चौकी के खिलाफ तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। कन्हैया लाल निषाद ने प्रधान के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग चौकी का प्रधान अपनी मनमानी कर रहा है, उसे शासन प्रशासन का कोई भय नहीं है। कुछ दिन पहले उसके घर की बाउंड्रीवाल को हटाकर इंटरलॉकिंग सड़क बनवा दिया, जबकि जिस स्थान पर इंटरलॉकिंग का निर्माण हुआ है, वह जमीन उसकी है। कन्हैयालाल ने शिकायती पत्र में लिखा है कि यदि स्थानीय पुलिस प्रशासन से उसे न्याय न मिला तो वह परिवार के साथ मुख्यमंत्री से प्रधान की शिकायत करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...