हमीरपुर, नवम्बर 10 -- 0 सुबह वृद्ध की मौत की जानकारी होते परिजनों में मचा कोहराम बिवांर, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते सायर गांव में वृद्ध ने पशुबाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह वृद्ध का शव लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। बिवांर थाना के सायर गांव का 62 वर्षीय किशना वर्मा के परिजन रात 9:00 बजे के करीब खाना खाकर सो गए। देर रात वृद्ध परिजनों के सो जाने पर पशु बाड़ा में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब उसकी नातिन मवेशियों को चारा डालने गई तो बाबा को फांसी पर लटके देख आवाक रह गई। उसने फौरन घर आकर परिजनों को जानकारी दी। परिजन पशुबाड़े में पहुंचे जहां वृद्ध को मृत देखकर कोहराम मच गया। मृतक वृद्ध के नाती दशरथ पुत्र जगभान ने जाकर थाना पुलिस को सूचना दी। एसआई विजय बहादुर ने जा...