रायबरेली, सितम्बर 17 -- महाराजगंज,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके नाती ने बुधवार की सुबह लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव करके उसे गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के अलौलापुर मजरे तौली गांव की बुजुर्ग सुंदारा अपने 26 वर्षीय पोते के साथ घर में रहती है। बुधवार की सुबह नशे में धुत पोते ने बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव करके उसकी जान बचाई। गंभीर हालत में मोहल्ले के लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर उसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...