प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 3 -- कुंडा। महेशगंज थाना क्षेत्र के कोड़री पुरमई सुल्तानपुर गांव निवासी 75 वर्षीय राम सुमेर और उनकी 70 वर्षीय पत्नी जुग्गू देवी ने पारिवारिक विवाद के चलते रविवार दोपहर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर में ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें सीएचसी कुंडा ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वृद्ध दंपती के जहरीला पदार्थ खाने को लेकर चर्चा रही। संग्रामगढ़ के लखपेड़ा भवानीगंज गांव निवासी बचऊ लाल की 24 वर्षीय बेटी खुशबू किसी बात से नाराज होकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...