पलामू, जून 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कलुवा गांव के समीप गुरुवार के दिन में कोयल नदी में अचानक जलस्तर बढ़ाने के कारण कलुआ गांव निवासी 70 वर्षीय सरफुद्दीन अंसारी नदी के बीच में एक टिलहा पर फंस गया था। बाद में मामले की जानकारी मोहम्मदगंज थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मोहम्मदगंज थाना पुलिस स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद सरफुद्दीन अंसारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में सरफुद्दीन अंसारी उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...