रामपुर, मई 19 -- रविवार की दोपहर गांव सदराखेड़ा निवासी रघुवीर सिंह 70 वर्षीय बाइक से नगर की ओर आ रहे थे। इस दौरान गांव मुल्लाखेड़ा के पास तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों समेत राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में लोगों ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। लेकिन, घायल की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...