वाराणसी, नवम्बर 15 -- वाराणसी, संवाद। ककरमत्ता के 75 वर्षीय योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सात दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 9 लाख वसूल लिये। भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। योगेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 4 अक्तूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल करने वाला डीसीपी आलोक सिंह अपने को बताकर धमकाने लगा। योगेंद्र के मोबाइल पर अरेस्ट ऑर्डर भेजा गया। उसपर डीजीपी पुलिस हेड क्वार्टर का मुहर लगा था। सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, गवर्नर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और कई तरह के कोर्ट ऑर्डर और प्रपत्र भेजा है। योगेंद्र पूरी तरह से डर गए और आरोपी की बात सुनाने लगे। उसकी बातों से डर कर योगेंद्र कुमार कचहरी स्थित एसबीआई बैंक गए। आरोपी के अकाउंट नंबर (सिटी यूनियन बैंक रामकिशोर सिंह जोधपुर राजस्थान) के खाते में 9 लाख रुपये ट्रांस...