बलिया, जून 11 -- बांसडीहरोड। बाजार से घर लौट रहे वृद्ध को थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास चार पहिया वाहन द्वारा टक्कर मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने घायल के पुत्र की तहरीर पर वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शीतल दवनी निवासी प्रसन्न तिवारी ने बताया है कि उनके पिता रमाशंकर तिवारी बांसडीहरोड बाजार से मोपेड से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...