बगहा, दिसम्बर 18 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। रामनगर के धोकराहा गांव में वृद्ध की हत्या मामले के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के पुत्र तपन साह के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें प्रकाश राम, सूरज राम व मालती देवी को आरोपित किया गया था। टीम ने इन तीनों की गिरफ्तारी कर ली हैं। उधर पोस्टमार्टम के बाद मृतक सुग्रीव साह का शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि डायन कह कर गाली गलौज करने व उसका विरोध करने पर सोमवार की रात पीट-पीट कर सुग्रीव साह को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।जीएमसीएच बेतिया में मौत हो गई थी। मौत की...