गाजीपुर, जुलाई 29 -- नन्दगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को हत्या में शामिल पांच आरोपियों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में चालान कर जेल भेज दिया। बता दें कि बीते 26 जुलाई की रात आलमपुर में जमीन सम्बन्धित विवाद को लेकर एक राय होकर झगड़ा करते हुए लाठी एवं डंडों से मारपीट की गई थी। इसमें मारपीट के दौरान रामा बिन्द को गम्भीर चोट आने के कारण ईलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में मृतक के लड़के विनोद कुमार ने ग्राम प्रधान सहित 6 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने बताया कि नामजद आरोपियों में से पांच को मुखबिर की सूचना पर नंदगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। वह कहीं भागने के फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों में बोधन कुमार, ज्ञान प्रकाश उर्फ गेनी, राजेश ब...