दुमका, नवम्बर 22 -- दुमका। फांसी के फंदे से मिले वृद्ध के शव मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में उसके परिजनों ने स्थानीय मुखिया व उसके एक समर्थक पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे में लटका देने का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र ने जामा थाना की पुलिस को लिखित आवेदन भी दिया है। बता दें कि गुरुवार को जामा थाना अन्तर्गत सिकटिया पंचायत भवन के ग्रिल से वृद्ध मंदिल महरा के शव को बरामद किया गया था। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय मुखिया एवं उसके एक समर्थक ने ही वृद्ध मंदिल महरा की हत्या की और बाद में शव को पंचायत भवन के ग्रिल से शव को गमछे के सहारे लटका दिया गया। परिजनों ने बताया कि जिस जगह पर पंचायत भवन का निर्माण किया गया है। उक्त जगह मंदिल महरा की है। उसने पंचायत भवन के लिए जमीन मुफ्त में दी थी। जमीन देने के एवज में उसे रात्रि प्रहरी के रूप ...