इटावा औरैया, जनवरी 26 -- इटावा, संवाददाता। जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम निलोई में एक वृद्ध की हत्याकर शव जला दिया गया। वृद्ध का अधजला शव उसी की नलकूप की कोठरी में मिला। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निलोई गांव निवासी 78 वर्षीय मुन्नालाल शाक्य खेत पर नलकूप की कोठरी में रहते थे। सोमवार सुबह करीब आठ बजे मुन्नालाल का बेटा गजराज सिंह नलकूप पर पहुंचा तो कोठरी से धुआं उठ रहा था। जब वह अंदर गया तो पिता का जला हुआ शव देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। कोठरी के आसपास खून की बूंदें बिखरी हुई मिलीं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वृद्ध ने हत्यारों से संघर्ष किया होगा। पुलिस का मानना है कि पहले मुन्नालाल शाक्य की ...