अंबेडकर नगर, सितम्बर 22 -- दुलहूपुर। कटका थाना क्षेत्र के रफीगंज में सड़क दुर्घटना में हुई वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने घटना के करीब एक माह बाद अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लवइया गांव निवासी रामभरत ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके पिता राम पियारे (60) बीते 19 अगस्त की सुबह दूध बेचने के लिए रफीगंज बाजार गए थे। दूध बेचकर लौटते समय बाजार में ही लक्ष्मण गुप्त की कोठी के सामने तेज रफ्तार व अनियंत्रित मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उनके पिता को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिला अस्पताल में राम पियारे की मौत हो गई थी। परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद घटना की सूचना थाने में दी। एसओ राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...