प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। चिलबिला-अमेठी मार्ग पर नगर कोतवाली के बिहारगंज बाजार में गुरुवार शाम सड़क पार कर रहे वृद्ध की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। देर तक उसका शव सड़क पर पड़ा रहा। इस दौरान आवागमन भी बाधित रहा। नगर कोतवाली क्षेत्र के बिहारगंज बेनी का पुरवा निवासी 65 वर्षीय छेदीलाल शाम को बाजार में सब्जी लेने गए थे। पैदल ही सड़क पार कर रहा था तभी अमेठी की ओर से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाजार के लोगों ने डंपर रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेजी से चिलबिला की ओर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...