कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 4-शिकायतीपत्र दिखाते पीडि़त वृद्ध दंपति। -दो बेटे सीमा की कर रहे सुरक्षा -गांव में उनकी जमीन कब्जा रहे दबंग छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में हमीरपुर गांव के वृद्ध दंपति ने बताया कि उनके दो बेटे देश की सीमा पर सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं गांव में उनकी जमीन को दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं। एक बार एसडीएम उनकी जमीन कब्जा मुक्त कराकर सौंप चुके हैं। इसके बाद भी दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पीडि़त ने पुन: शिकायत कर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। हमीरपुर गांव निवासी वृद्ध आशाराम पुत्र लाखन सिंह ने बताया कि मौजा निगोह खास में उनकी गाटा संख्या 647 रकबा 1.271 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग जबरियन कब्जा कर रहे हैं। पिछले दिनों जब इस मामले की उपजिलाधिकारी से शिकायत ...