फिरोजाबाद, नवम्बर 24 -- जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सोमवार देर रात एक वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत से गुस्साए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। सीएमएस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। थाना शिकोहाबाद के क्षेत्र निजापुर गढूंमा निवासी 65 वर्षीय सत्यपाल को परिजन बीमार होने पर उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। चिकित्सक ने भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की पुष्टि होते ही परिजन गुस्से में आ गए। उन्होंने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन लोगो ने जमकर हंगामा किया। चिकित्सकों ने हंगामे का विरोध किया तो परिजन से उनकी तकरार हो गई। उन लोगो के बीच धक्का मुक्की भी हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। सीएमएस डा नवीन जैन भी पहुंच गए। लोगो को समझाकर मामला शांत कराया।

हिंदी हिन्...