सीवान, अक्टूबर 21 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी में 58 वर्षीय वृद्ध को ईंट व हथौड़े से पीट पीटकर मार डाला गया। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। वहीं मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी निजामुद्दीन खान के रूप की गई है। घटना के बारे में मृतक के पुत्र इमरान खान ने बताया कि पिता नमाजी थे। वे रात में नमाज पढ़ने के बाद खाना खा कर घर से पूरब दिशा में स्थित फॉर्म हाउस पर अपने नौकर के साथ सो रहे थे। जहां अपराधियों द्वारा इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया। मौत की सूचना की जानकारी दोपहर को हुई। पुत्र इमरान ने बताया कि पिता जब सुबह में खाना खाए नहीं आए, तो उनके नम्बर पर कॉल किया। लेकिन, बार - बार कॉल करने व रिसीव नही होने पर घर में सफाई करने वाली सफाई कर्मी को भेजा। जहां घटना स्थल की स्थिति को देख दंग रह गई। खून के सूखे धब्बे ...