फिरोजाबाद, मई 15 -- एका क्षेत्र में एक वृद्ध किसान ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। एका के अकोला में सुखवीर (52) पुत्र रामस्वरूप ने घर के बाहर खेतों में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही लोगों ने देखा सभी लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। पेड़ पर लगे फंदे से उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष रमित आर्य ने बताया कि मृतक शराब का आदी था। इसके बेटे घर के बाहर रहकर नौकरी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...