भागलपुर, फरवरी 26 -- प्रखंड के परशुरामपुर पंचायत के चौखंडी दियारा स्थित खेत के मचान के पास से एक वृद्ध मन्नी मंडल (70) का शव पीरपैंती थाना पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्ध का शव मिलने की सूचना पर दियारा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे भीड़ काफी अधिक हो गई। मृतक के पुत्र पवन कुमार मंडल ने हत्या का आरोप तीन लोगों पर लगाते हुए पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के पुत्र ने बताया, सोमवार रात वे लोग घर में सो रहे थे, जबकि उनके पिताजी अपने कमरे में सोए थे। लेकिन रात में कोई उन्हें बुलाकर ले गया। सुबह जब वे उठे, तो देखा कि पिताजी कमरे में नहीं थे। तब उन्होंने इधर-उधर और खेतों में तलाश की। इस दौरान शीत गिरने के कारण पांव के निशान मिले। उसी रास्ते पर कुछ दूर जाकर देखा कि पिताजी ...