प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 15 -- प्रतापगढ़। अंतू थाना क्षेत्र के कठुआपुर गांव निवासी वृद्ध पंडा वर्मा का लंबी बीमारी से सोमवार शाम निधन हो गया। मंगलवार को उसकी दोनों बेटियां रानी और रेखा के चंडीगढ़ से आने के बाद शव का अंतिम संस्कार होना था। परिजन अपने आंवले के बाग में कब्र खोद रहे थे। पड़ोसी हरिश्चंद्र विरोध करने लगे और पुलिस बुला ली। पुलिस सुबह से दोपहर बाद तक मौके पर मौजूद रही। हालांकि बेटियों के आने से पहले ही शव वहां दफन करा दिया गया। एसआई सुरेश यादव ने बताया कि बाग में दो कब्र पहले से ही बनी है। परिजनों ने उसी के बगल शव दफन कराया है। विवाद जैसी कोई बात नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...