आगरा, अगस्त 4 -- सदर में दर्शन करने मंदिर आयी वृद्ध महिला से ऑटो चालक और अन्य पर्स छीनकर भागने लगे। वृद्ध महिला चोर-चोर चिल्लाने लगी। वहां से गुजर रहे बाइक सवार प्रतीक सिंघल और राकेश अग्रवाल ने मोटरसाइकिल और स्कूटी से पीछा कर आरोपितों को नंद टॉकीज चौराहा के पास पकड़ लिया। आरोपितों ने अपना नाम आरिफ निवासी बालाजीपुरम अलबतिया रोड और आसिफ निवासी न्यू आजम पाड़ा बताया। उनसे पर्स ले लिया। उसमें 120 रुपये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...