बुलंदशहर, जुलाई 17 -- अलग-अलग स्थान पर वृद्ध और युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें मंदिर मार्ग स्थित ओम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार है। क्षेत्र के एक गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध ने मंगलवार को किसी बात से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ ही देर बाद वृद्ध की हालत बिगड़ने लगी, तो स्वजन की जानकारी हुई। वहीं दूसरे तरफ 32 वर्षीय युवक ने भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों को उनके परिजन मंदिर मार्ग स्थित ओम ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंचे। जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। अस्पताल के संचालक डा. दिनेश पाल सिंह ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार है और दोनों मामलों के संबंध में पुलिस को अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...