जमुई, दिसम्बर 26 -- जमुई। निज संवाददाता जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित वृद्ध आश्रय स्थल में शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। आश्रय के पदाधिकारी द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मृतक युवक राहुल कुमार (35) था। बताया जाता है कि मृतक राहुल कुमार बीते एक सप्ताह से बीमार था जिसका इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। वृद्ध आश्रय स्थल में पदस्थापित सीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि बीते दो वर्षों से राहुल कुमार आश्रय स्थल में रह रहा था। युवक मानसिक रोग से ग्रसीत था इस कारण वह अपने परिजन और अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था। एक सप्ताह पूर्व उल्टी-दस्त से बीमार हुआ था जिसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया गया था। शुक्रवार को अचानक उसकी मौत हो गई। इसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां कार्यपालक ...