सहरसा, नवम्बर 19 -- सहरसा, विधि संवाददाता। वृद्ध माता पिता एवम् वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बुनियाद केंद्र में जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया । कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार सरोज,समाज कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन एवम् डिफेंस काउंसिल कमलेश्वरी प्रसाद ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 की चर्चा करते हुए वृद्धो को सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि इस अधिनियम में 60 या उससे अधिक उम्र के नागरिक के लिए भरण पोषण सुरक्षा एवं सम्मानजनक जीवन के लिए कानूनी प्रावधान उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें उनकी बुनियादी जरूरत जैसे भोजन चिकित्सा एवं...