बलिया, जून 29 -- बैरिया। क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में पिछले सोमवार को प्रार्थी के जमीन में बने मकान का छज्जा अलमारी व जंगला ध्वस्त करने और मना करने पर 75 वर्षीय वृद्धा को मारपीट कर घायल कर देने के मामले के बैरिया पुलिस द्वारा शनिवार को घायल वृद्धा के पुत्र संजय सिंह निवासी इब्राहिमाबाद के तहरीर पर उसी गांव के गोपाल सिंह, बलराम सिंह, कुमारी अंकिता, जानू, प्रियांशु सिंह व बिंदु देवी के विरूद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...