देवरिया, अगस्त 18 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। स्वतंत्रता दिवस के दिन एक वृद्धा घर से अचानक कहीं गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के परसिया मिश्र गांव की रहने वाली मेवाती देवी (70) 15 अगस्त की दोपहर में घर से अचानक कहीं चली गई। परिजनों ने शाम तक घर आने का इंतजार किया। लेकिन शाम तक वृद्धा महिला के घर नहीं लौटने पर अगल-बगल के गांव, बारीपुर मंदिर व रिश्तेदारी में परिजनों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन महिला का कहीं पता नहीं चल सका। महिला के पति गोपाल मिश्र की बहुत पहले मौत हो चुकी है। वृद्धा महिला के गायब होने की सूचना महिला के बेटे मुकेश मिश्र ने पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...