चतरा, जुलाई 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में चतरा सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी कीर्तिश्री जी, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, चतरा विधायक विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, रौशन लाल चौधरी (बड़कागांव) मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान डीसी ने वृद्धा पेंशन की समस्या दूर करने को कहा। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बिजली, सड़क निर्माण, पीएम स्वनिधि योजना आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके साथ ही, 31 अगस्त 2024 को आयोजित पूर्व दिशा बैठक में उठाए गए बिंदुओं जैसे सांसद आदर्श ग्राम योजना, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद, प्रधानम...