लखनऊ, मई 7 -- मोहनलालगंज। कस्बे में बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार दोपहर छत पर गई वृद्धा पर बंदर ने हमला कर दिया। महिला के हाथ जख्मी हो गए। शोर मचाने पर परिजन लाठी-डंडा लेकर दौड़े तक बंदर मौके से भागा। परिजनों ने निजी अस्पताल में उपचार करवाया है। कस्बे की नाजरा बानों (65) बुधवार दोपहर छत पर कपड़े फैला रहीं थी। घर के पेड़ पर बैठा बंदर अचानक छत पर कूदा और वृद्धा पर हमला कर दिया। मथुरा से पहुंची टीम ने पहले दिन पकड़े 135 बंदर कस्बे में बंदरों के आतंक को देखते हुए लोगों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम विशाख जी से शिकायत की थी। जिसके बाद नगर पंचायत ने मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाया। चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम पांडेय ने बताया कि पहले दिन टीम ने देर शाम 8 बजे तक मोहनलालगंज कस्बे में कालेबीर बाबा मंदिर परिसर, नये बिजली घ...