दरभंगा, जून 7 -- बहेड़ी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के समधपुरा गांव में गुरुवार की देर रात एक वृद्ध महिला ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गांव के ही देवेंद्र प्रसाद सिंह की 65 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि वृद्धा अपने घर की छत की कड़ी से साड़ी से गले में फंदा लगाकर लटक गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह में मिली। घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज दिया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतका नि:संतान थी। वह बीपी, शुगर व गैस से परेशान रहती थी। थानाध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...