बस्ती, अगस्त 4 -- दुबौलिया। थानाक्षेत्र के एक गांव की 85 वर्षीय वृद्ध महिला ने किसी बात को लेकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत गम्भीर होने पर परिजन आनन फानन मे इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले गये। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चौपेड़वा गांव निवासी राम दुलारे की 85 वर्षीय पत्नी सुखी किसी बात से नाराज होकर रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे घर में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होता देख परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...