मिर्जापुर, मार्च 8 -- कैलहट। क्षेत्र के ग्राम सभा बगही की मुराही देवी (95) वर्ष ने जीवित रहते हुए अपना नेत्र दान वाराणसी आई बैंक सोसाइटी साह हॉस्पिटल रामकटोरा को किया है। इस दौरान डॉ. अजय मौर्या, नितिन, हरिओम, शालिनी, सियाराम व उनकी टीम साथ में उनकी बहू धर्मावती देवी, बेटी केवलपत्ती, फूलपत्ती, मुन्नी देवी व पौत्र प्रदीप कुमार सिंह व उनकी पत्नी प्रिया सिंह,ग्राम प्रधान रेशु पटेल, डॉ. तेजबली सिंह, अनुराग सिंह, डॉ. दिनेश सिंह सौरभ सिंह (चीकू), हर्ष देव सिंह, विपुल सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...