बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- बाराबंकी। जिला अस्पताल में सोमवार को एक वृद्धा के साथ टप्पेबाजी करते हुए जालसाजों ने लाखों के जेवर व नकदी ठग ली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। नगर कोतवाली के लखपेड़ाबाग मोहल्ला में चित्रगुप्त नगर की रहने वाली कश्शो श्रीवास्तव इलाज के लिए सोमवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंची थीं। इसी दौरान आयुष्मान पूछताछ बूथ के पास मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को मददगार बताते हुए जल्दी इलाज कराने का झांसा दिया। ठग ने पर्चा बनवाने और जांच कराने के बहाने महिला का भरोसा जीत लिया फिर जांच के नाम पर गले की चैन, दो सोने की अंगूठियाँ, सोने के कान के टॉप्स व करीब 11 सौ रुपये अपने पास ले लिया और फरार हो गया। घटना की सूचना पर पीड़िता के पुत्र रवि रंजन श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते...