मथुरा, फरवरी 21 -- नगर की हाइवे किनारे स्थित एक कॉलोनी निवासी विधवा वृद्धा ने कॉलोनी की ही एक नामजद महिला सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ उसे मारपीट कर घर से भगा देने एवं उसके मकान पर कब्जा कर लेने एवं जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दी है। पुलिस पड़ताल कर रही है। हाइवे किनारे स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी वृद्धा सुशीला का आरोप है कि कॉलानी की ही रहने वाली एक महिला ने अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर पर पहुंच उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से भगा दिया। उसके मकान के मैनगेट एवं अन्दर के कमरे पर अपना ताला लगा दिया। प्रभारी निरीक्षक अरुन कुमार ने बताया कि तहरीर मिली हैं। जांच करायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...