देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। रिखिया थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या और लूटपाट के बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पुलिस मामले के उद्भेदन के लिए जुटी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पाई थी। पुलिस अपराधियों की पहचान का प्रयास कर रही है। वहीं परिवारवालों ने बयान दर्ज कराने के बाद 80 वर्षीया कमली देवी, पति स्व. तहदी राउत का अंतिम संस्कार किया। मृतका की बहू कमला देवी, पति- शंभू प्रसाद राउत की ओर से दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में जिक्र है कि अज्ञात अपराधियों ने कमली देवी की बेरहमी से हत्या करने के साथ घर से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और बर्तन भी लूट लिए। बताया गया है कि 4 सितंबर की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद नवनिर्मित मकान में सोने चले गए थे। सास कमली देवी पुराने खपर...