उरई, अप्रैल 30 -- माधौगढ़। क्षेत्र के बिजदुंवा में दूल्हे के मंडप के निमंत्रण में शामिल होने गई वृद्धा छत से उतरने के दौरान सीढ़ियों से गिर कर बेहोश हो गई। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शादी की रस्मों को सादगी से पूरा किया जा रहा है। बिजदुंवा के लखन कुशवाहा के पुत्र धीरेश की शादी 29 अप्रैल को थी। सोमवार रात मंडप के खाना के दौरान लखन कुशवाहा के रिस्तेदार गढ़िया निवासी 63 वर्षीय सुंदरा देवी बिजदुआं आई थीं। रात को छत से उतरने के दौरान पैर फिसल गया। जिससे सुंदरा देवी घायल हो गईं। शोर सुन मौके पर पहुंचे परिजनों ने सीएचसी जालौन में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन मृतका के पुत्र भगवान सिंह, मनमोहन सिंह का रो रो कर बुरा हाल...