हापुड़, सितम्बर 10 -- हापुड़। हापुड़ कोतवाली नगर के मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी एक वृद्धा ने अपने पड़ोसियों पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने उत्पीड़न से परेशान होकर पलायन या आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होने की बात कहते हुए एसपी से मामले की शिकायत की है। शिकायती पत्र में मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी वृद्धा पुष्पा शर्मा ने बताया कि उनका पड़ोसी, उसकी पत्नी और बेटा आए दिन उनके और उनके परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। आरोप है कि आरोपी व्यक्ति बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह जबरन अपनी कार को उनके घर के बाहर खड़ी करता है। इस कार के कारण उनके घर से निकलना तक दूभर हो गया है। जब उन्होंने कार को कहीं और खड़ी करने का अनुरोध किया, तो वह आग-बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। पीड़िता ने बताया कि छह सितंबर की सुबह...