लखनऊ, दिसम्बर 9 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के आसपास जड़ी-बूटी बेचकर जीवनयापन करने वाली करीब सौ वर्षीय वृद्धा की मंगलवार सुबह मऊ रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक गिरने से मौत हो गई। आशंका है ठंड लगने या हार्ट अटैक के कारण वृद्धा की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गोसाईगंज के सेघटा, मीसा निवासी धनकुंवारा पिछले कई महीनों से मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के आसपास अकेले रहकर जड़ी-बूटी बेचती थीं और वहीं रात भी गुजार लेती थीं। इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार सुबह स्नान करने के बाद वह रेलवे लाइन के पास लगी लोहे की जाली पर कपड़े सुखा रही थीं, तभी अचानक अचेत होकर गिर पड़ीं।

हि...