हल्द्वानी, जनवरी 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता। इनरव्हील क्लब राइजिंग स्टार हल्द्वानी ने गुरुवार को सेवा और अपनत्व के साथ इनर व्हील डे मनाया। क्लब की सदस्यों ने आनंद आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ समय बिताया और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार डोनेशन ड्राइव चलाई। क्लब द्वारा वृद्धाश्रम की दैनिक जरूरतों को देखते हुए मिक्सर ग्राइंडर, गैस स्टोव, टब, बाल्टियां और चटाइयां भेंट की गईं। राशन सामग्री में आटा, दाल, चावल, मसाले और दूध के पैकेट वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुजुर्गों को ऊनी टोपी और कंबल भी प्रदान किए गए ताकि उन्हें राहत मिल सके। कार्यक्रम के दौरान क्लब की सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर केक काटा और खुशियां साझा कीं। इस दौरान क्लब के सभी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...