कोडरमा, मई 28 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में बुधवार को झुमरी तिलैया स्थित वृद्धाश्रम भ्रमण किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार, सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार, राजेश पांडेय, मो. सेराज, विनोद यादव समेत प्रशिक्षुओं ने वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का हाल-चाल जाना। साथ ही महाविद्यालय की ओर से प्रशिक्षुओं द्वारा फूड पैकेट समेत निजी जरूरतों की सामग्री को बुजुर्गों के बीच बांटा व उनका आशीर्वाद लिया। वहीं प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे अपना जन्मदिन को खास बनाने के लिए इस आश्रम में आकर सहयोग प्रदान करें। मौके पर प्रशिक्षु नेहा, तबस्सुम, अंशु गुप्ता, स्मृति, प्रिंस, रेवल, सुनील, सहित वार्डेन मीणा देवी, सोशल वर्कर सुनील यादव...