गोरखपुर, मई 17 -- गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा के निर्देशन में बड़गो स्थित गोकुलधाम वृद्धाआश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान गोकुलधाम वृद्धाआश्रम के प्रभारी द्वारा बताया गया कि वृद्धाआश्रम की क्षमता 150 व्यक्तियों की है। इसके सापेक्ष वर्तमान में कुल 120 लोग पंजीकृत हैं, जबकि 102 लोग ही उपस्थित मिले। वृद्धजनों से भोजन, दवा इत्यादि के बारे में पूछा गया तथा देखा गया कि वृद्धजनों को मेन्यू के अनुरूप भोजन नहीं प्राप्त हो रहा है। प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह मेन्यू के अनुरूप भोजन दिया जाना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...