संभल, अप्रैल 25 -- चन्दौसी के मोहल्ला सीकरी गेट निवासी 70 वर्षीय जागवती को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल पा रही है। उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं। बावजूद इसके बुजुर्ग महिला तपती धूप में कलक्ट्रेट स्थित समाज कल्याण दफ्तर के चक्कर लगा रही है। गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंची बुजुर्ग महिला ने फफकते हुए बताया कि पहले पेंशन मिल रही थी, लेकिन पिछले चार माह से अधिक का समय हो गया। पेंशन खाते में नहीं आ रही है। घर चलाने के लिए कोई सहारा भी नहीं है। कई बार तहसील व अन्य दफ्तरों के चक्कर लगा चुकी हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सत्यापन न होने के कारण पेंशन का भुगतान रूक गया था। अब सत्यापन हो चुका है। जल्द ही महिला के खाते में पेंशन की धनराशि पहुंच जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...