अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- अम्बेडकरनगर। सामाजिक संस्था परम फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को दहीरपुर स्थित वृद्धाआश्रम में दवा का वितरण किया। साथ ही उनका हालचाल भी जाना। संस्था अध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय क्षणिक ने बताया कि ठंड को देखते हुए वृद्धजनों के कमर, घुटनों में दर्द के निवारण के लिए दवा का वितरण किया गया। साथ ही खाद्य सामग्री भी दी गई। वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो, इसे देखते हुए समय समय पर खाद्य सामग्रियों, कपड़ा, दवा अन्य सामग्रियां मुहैया कराई जाती रहती है। दूसरी तरफ दवा व सामग्री पाकर वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे। अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही संस्था पर्यावरण की बेहतरी के लिए वृहद पौधरोपण अभियान चलाएगी। इसके लिए कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। इस दौरान अंकित, उत्तम, अंकन, आलोक, राजमोहन एवं हिमांशु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...