मधेपुरा, जून 9 -- मधेपुरा। वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ के कार्यकारणी सदस्यों की बैठक पूर्व प्रति कुलपति डॉ कौशल किशोर मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सदस्यता अभियान प्रारंभ करने, संघ द्वारा परित्याकता वृद्ध जनों को सहायता मुहैया कराने और भविष्य के कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा सहित अन्य निर्णय लिए गए। अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर मंडल ने कहा वृद्ध जन परिवार और समाज की जड़ हैं। इससे वर्तमान पीढ़ी पोषित और फलित है। आज पाश्चात संस्कृति और बजारीकरण के कारण सामाजिक संस्कारों में ह्रास हो रहा है, जिसकी परिणीति ओल्ड एज होम का प्रचलन है। संघ परिवार परित्याकता वृद्धों को सहयोग और संबल प्रदान करेगा। इसके लिए उद्यमी और संपन्न वर्गों से सहयोग अपेक्षित है। संघ के सचिव डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल ने कहा संघ का सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत निबंधन अंतिम चरण में ह...