गंगापार, जुलाई 3 -- पौधारोपण तब तक सफल नहीं है, जब तक पौधे वृक्ष नहीं बन जाते। पर्यावरण संतुलन वृक्षों द्वारा ही संभव है। इसलिए पौधारोपण के बाद, तब तक उनकी देखभाल की जाये, जब तक वे वृक्ष न बन जायें। गुरुवार भवानीपुर ग्राम पंचायत के गुलरिया जलाशय पर एक वृक्ष मां के नाम योजना के अंतर्गत पौधारोपण करते उक्त विचार सिंचाई विभाग के जेई अमित गुप्ता ने व्यक्त किया। पौधारोपण में भाजपा नेता श्रीकांत शुक्ला, विनोद मिश्रा, मन मोहन मिश्रा, दिनेश सिंह आदि भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...