हापुड़, जुलाई 6 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र में डहराकुटी पर स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया एवं पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने संयुक्त रूप से हरि संकरी व अमलतास का पौधरोपण किया। विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन की सांसें हैं, इनका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी बच्चों को पौधा देकर अपने घर में सुरक्षित स्थान पर लगाने का आग्रह किया। पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने अमलतास को भगवान शिव प्रिय बताते हुए इसे औषधीय गुणों से युक्त वृक्ष बताया। वन क्षेत्र अधिकारी करन सिंह ने विद्यालय प्रशासन से बच्चों के पौधों की देखरेख पर विशेष ध्यान देने और अच्छे कार्य के लिए अतिरिक्त अंक देने का अनुरोध किया। कार्यक्रम मे...