समस्तीपुर, जनवरी 4 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधिया गांव में रविवार को घर के समीप ही पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला की पहचान सिंधिया गांव के संतोष पासवान की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर करने की बात प्रभारी डॉ बीके ठाकुर ने बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...